Bihar board Class 8 Science chapter-11 Solution

 Bihar board Class 8 chapter-11 Question Answer.

( प्रकाश के खेल)

Bihar board Class 8 chapter-11 Question  Answer.
Bihar board Class 8 chapter-11 Question Answer.

अभ्यास प्रश्न

Bihar board Class 7 Science chapter

Q1.मान लीजिए आपके सामने
दीवार पर एक फोटो टांगा है। आपका मित्र आपको आंखों के सामने आपका कॉपी ला देता है
क्या आप फोटो को देख पाएंगे व्याख्या कीजिए।

Ans- हम किसी वस्तु को तभी देख
पाते हैं जबकि उस वस्तु से आने वाली प्रकाश की किरण हमारी आंखों में प्रवेश करती
है मित्र द्वारा आंख के सामने कोपी ला देने के कारण दीवार पर टंगे फोटो से आने
वाली प्रकाश की किरण हमारी आंखों में प्रवेश नहीं करेगा अतः हम उस फोटो को नहीं
देख पाते हैं।

Q2. दिन के उजाले में आप अपने
घर की खिड़की से जिन जिन पेड़ पौधे को देख पाते पाते हैं अंधेरी रात में उसी
खिड़की से उन्हें क्यों नहीं देख पाते हैं?

Ans- दिन में उजाले में हमें
अपने घर की खिड़की से परे पौधे को किसी कारण देख आते हैं क्योंकि उस समय पेड़ पौधे
से प्रवर्तित किरने हमारे आंखों में आती है जिससे हम उसे देख पाते हैं जबकि अंधेरी
रात में पेड़ पौधे से प्रवर्तित किरान हमारे आंखों में नहीं आती है जिस कारण हम
रात के समय पेड़ पौधे को नहीं देख पाते हैं।

Q3. नियमित एवम्  अनियमित ( विसरित )परावर्तन में अंतर किरण आले
की सहायता से बताएं।

Ans :-     

Bihar board Class 8 chapter-11 Question  Answer.
Bihar board Class 8 chapter-11 Question Answer.

 

Bihar board Class 8 chapter-11 Question  Answer.
Bihar board Class 8 chapter-11 Question Answer.

 

Q4. बहुमूर्तिदर्शी की रचना
का वर्णन कीजिए।

Asn- तीन दर्पणों को एक
प्रिज्म की आकृति के फेविकोल की सहायता से जोड़िए इस जुड़े हुए आकृति से थोड़ी
मोटे गत्ते से बनी बेलन कार डब्बे में इस प्रकार अंदर रखिए की डब्बा आकृति से
थोड़ी लंबी हो तथा आकृति डब्बे में एकदम फिट बैठता हो डब्बे के एक सिरे को गत्ते
की एक सिरे ऐसी दिख से बंद कीजिए जिसके बीच में भीतर का दृश्य देखने के लिए एक
छोटा छिद्र बना हो छिद्र पर पारदर्शी प्लास्टिक चिपका दीजिये डब्बे के दूसरे
श्रीपाल समतल कांच की वृत्ताकार प्लेट इस प्रकार लगाइए कि प्रिज्म की आकृति को छू
सके इस प्लेट पर रंगीन चूड़ियों के टुकड़े रखिए तथा इसे घिसे हुए कांच की प्लेट से
बंद कीजिए चूड़ियों के टुकड़े को घुमाने के लिए पर्याप्त जगह रहनी चाहिए अब आपका बहुमूर्तिदर्शी
तैयार है अब आप छिद्र से जानते हो तो तरह-तरह के पैटर्न दिखाई देते हैं।

 

Q5. मानव नेत्र का एक
नामांकित चित्र बनाएं।

 

 

Bihar board Class 8 chapter-11 Question  Answer.
Bihar board Class 8 chapter-11 Question Answer.

 

Q6. यदि परावर्तित किरण आपतित
किरण से 90० का कोण बनाए तो आपतन कोण का मान कितना होगा

Ans- हम जानते हैं कि आप तन
कोण का मान सदैव प्रवर्तन कौन के मान के बराबर होता है इसलिए यदि परावर्तित किरण
आप्तित किरण से 90° का कोण बनाए तो आप तन कोण का मान 90°  होगा।

Q7. आप अपनी आंखों की देखभाल
कैसे करेंगे।

Ans- हम अपनी आंखों की देखभाल
निम्न प्रकार से करेंगे

I)नेत्र चिकित्सक के अनुसार
उचित चश्में का उपयोग करेंगे।

II)अत्याधिक तीव्र प्रकाश या
कम प्रकाश में पढ़ने का प्रयास नहीं करेंगे।

III) सूर्य या किसी शक्तिशाली
प्रकाश को स्रोत का कभी भी खुली आंखों से नहीं देखेंगे इसके लिए हम गाढ़ा काला
चश्मा का प्रयोग करेंगे।

IV) नेत्र में धूल कन्या
कीड़े पड़ने पर रगड़ने के नहीं, बल्कि स्वच्छ जल से धोएंगे या साफ कपड़े से गिरे
को निकालेंगे?

V) मित्रों को बराबर स्वच्छ
जल से धोएंगे।

VI) पढ़ाई के समय पुस्तक को
सदैव सामान्य दूरी (25
cm)पर रखना है।

Q8. किसी गड्ढे के पास जाते
हुए कोई दृष्टिहीन व्यक्ति आपको दिखाई दे तब आप क्या करेंगे।

Ans- यदि किसी दृष्टिहीन
व्यक्ति को गड्ढे के पास जाते हुए हम देखेंगे तो बिना समय गवाएं उसकी और दौड़ कर
उसका हाथ पकड़कर आगे जाने से रोकेंगे पुनः हाथ पकड़ कर उसे व्यक्ति को सही रास्ते
तक पहुंचाएंगे यदि वह व्यक्ति चाहेगा तो हम उसको उसके घर तक पहुंचा देंगे।

Thanks

Read More

Bihar board Class 8 Science chapter-9

Bihar board Class 8 Science chapter 8

Bihar board Class 8 Science chapter 6

Bihar board Class 8 Science chapter 1

Bihar board Class 7 Science chapter 1

Bihar board Class 6  Science chapter 1

……………………….End …………………………..

Leave a Comment