Bihar board class 10th objective question
biology ka 50 objective question class 10th.
जै जैव प्रक्रम (Life Processes)
1. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(A) दो
(B) एक
(C) आठ
(D) चार
[उत्तर : (D)]
2. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) पर्णहरित
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से सभी
Ans-(D) इनमें से सभी
3. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
(A) अस्थि कोशिका
(B) पेशी कोशिका
(C) न्यूरॉन
(D) मास्टर सेल
Ans-(C) न्यूरॉन
4. रक्त क्या है।
(A) ऊतक
(B) कोशिका
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A) ऊतक
5. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
(A) CO2 और H2O
(B) CO2 और ऊर्जा
(C) H2O और ऊर्जा
(D) CO2, H2O और ऊर्जा
Ans-(A) CO2 और H2O
6. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(A) आमाशय
(B) छोटा आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
Ans-(B) छोटा आँत
7. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं।
(A) पराग–कोष
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) पत्तियाँ
Ans-(A) पराग–कोष
8. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं।
(A) जंतुओं में
(B) फ्लोएम में
(C) जाइलम में
(D) एककोशिकीय
Ans-(C) जाइलम में
9. R.B.C. की जीवन–अवधि होती है
(A) 120 दिन
(B) 80 दिन
(C) 180 दिन
(D) 220 दिन
Ans-(A) 120 दिन
10. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है?
(A) एथिलिन
(B) आक्सिन
(C) साइटोकाइनीन
(D) आक्सीटोसीन
Ans-(D) आक्सीटोसीन
11. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है।
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(D) युग्लीना में
Ans-(B) यीस्ट में
12. मानव हृदय घिरा हुआ है
(A) पेरिकार्डियम से
(B) जाइलम से
(C) प्लाज्मा से
(D) फ्लोएम के
Ans-(A) पेरिकार्डियम से
13. बीजांड की ओर परागनलिका की वृद्धि का कारण होता है
(A) केमोट्रॉपिज्म
(B) हाइड्रोट्रॉपिज्
(C) गुरुत्वानुवर्त्तन
(D) फोटोट्रॉपिज्म
Ans-(A) केमोट्रॉपिज्म
14. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है
(A) 12 से 20 दिन
(B) 20 से 30 दिन
(C) 2 से 3 महीना
(D) 4 महीना से अधिक
Ans-(A) 12 से 20 दिन
15. पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है ?
(A) यकृत
(B) आमाशय
(C) मुख गुहा
(D) छोटी आँत
Ans-(A) यकृत
16. किस जीव में हीमोग्लोबिन नहीं होता है?
(A) पक्षी
(B) मक्खी
(C) मनुष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B) मक्खी
17. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन–सा रोग होता है ?
(A) मधुमेह
(B) एनीमिया
(C) पीलिया
(D) डायरिया
Ans-(B) एनीमिया
18. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है
(A) कोलन
(B) एपेंडिक्स
(C) सीकम
(D) रेक्टम
Ans-(B) एपेंडिक्स
19. मुख गुहा में आहार का कौन–सा भाग का पाचन
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) न्यूक्लिक अम्ल
Ans-(C) कार्बोहाइड्रेट
20. ऑक्सीजन का वाहक कौन है ?
(A)
WBC
(B) RBC
(C) लसीका
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B) RBC
21. पौधों में श्वसन होता है।
(A) जड़ में
(B) तना में
(C) पत्तियों में
(D) इनमें से सभी
Ans-(C) पत्तियों में
22. निम्न में स्वपोषी कौन है ?
(A) हरे पौधे
(B) मछली
(C) अमीबा
(D) कीट
Ans-(A) हरे पौधे
23. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है?
(A) वृक्क
(B) स्वेद ग्रंथि
(C) रक्त
(D) अग्न्याशय
Ans-(A) वृक्क
24. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है?[2020
(A)]
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(A) वायवीय
25. मछली का श्वसनांग है
(A) ट्रेकिया
(B) गिल्स
(C) फेफड़ा
(D) त्वचा
Ans-(B) गिल्स
26. पौधों में गैसों का आदान–प्रदान किसके द्वारा होता है ?
(A) रन्ध्र
(B) तना
(C) जड़
(D) टहनी
Ans-(A) रन्ध्र
27. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है?
(A) ह्वेल
(B) हाथी
(C) चूहा
(D) आदमी
Ans-(D) आदमी
28. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ (कचरा)
का उत्सर्जन होता है ?
(A) अमोनिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) इनमें से सभी
Ans-(D) इनमें से सभी
29. मनुष्य में वृक्क निम्न में किससे संबंधित है?
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) परिवहन
(D) उत्सर्जन
Ans-(D) उत्सर्जन
30. अमीबा अपना भोजन कैसे पकड़ता है ?
(A) स्पर्शक द्वारा
(B) कूटपाद द्वारा
(C) जीभ द्वारा
(D) मुँह द्वारा
Ans-(B) कूटपाद द्वारा
31. सभी हरे पौधे होते हैं।
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) परजीवी
(D) इनमें से सभी
Ans-(A) स्वपोषी
32. वसा का पाचन करता है
(A) पेप्सिन
(B) लाइपेज
(C) ट्रिप्सिन
(D) एमाइलेज
Ans-(B) लाइपेज
33. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) चालनी नलिकाएँ
(C) सखी कोशिकाएँ
(D) मूल रोम
Ans-(A) द्वार कोशिकाएँ
34. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है?
(A) थ्रोम्बिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) फाइब्रिन
(D) सीरम
Ans-(B) हीमोग्लोबिन
35. कवक में पोषण की कौन–सी विधि पाई जाती है ?
(A) मृतजीवी
(B) स्वपोषी
(C) समभोजी
(D) इनमें से कोई
Ans-(A) मृतजीवी
36. रुधिर का कौन सा अवयव रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है ?
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(C) प्लेटलेट्स
37. हृदय से रक्त (रुधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) आलिंदों द्वारा
(C) निलय द्वारा
(D) इनमें सभी
Ans-(C) निलय द्वारा
38. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया
जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) स्फाईग्नो–मैनोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B) स्फाईग्नो–मैनोमीटर
39. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा‘ के रूप में जाना
जाता है ?
(A)
ADP
(B)
DTP
(C) ATP
(D)
PDP
Ans-(C) ATP
40. कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित
में से कौन सा है?
(A) आमाशय
(B) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)
(C) बड़ी आँत (बृहद्रांत्र)
(D) यकृत
Ans-(B) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)
41. ग्लूकोज का विखण्डन पायरूवेट में होता है। यह प्रक्रम सम्पन्न होता है।
(A) केन्द्रक में
(B) कोशिका द्रव में
(C) माइटोकॉन्ड्रिया में
(D) हरित लवक में
Ans-(D) हरित लवक में
42. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है
(A) 5X पर
(B) 25X पर
(C) 10X पर
(D) 45X पर
Ans-(C) 10X पर
43. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को
रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है ?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लैट्स
(D) लसीका
Ans-(D) लसीका
44. ऑक्सीन है।
(A) वसा
(B) हारमोन
(C) एंजाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
Ans-(B) हारमोन
45. मैग्नेशियम पाया जाता है
(A) क्लोरोफिल में
(B) वर्णी लवक में
(C) लाल रक्त कण में
(D) श्वेत रक्त कण में
Ans-(A) क्लोरोफिल में
46. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(A) जल का वहन के लिए
(B) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
(C) भोजन का वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन का वहन के लिए
Ans-(A) जल का वहन के लिए
47. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-(B) प्रकाश संश्लेषण
48. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(A) सोचने के लिए
(B) हृदय स्पंदन के लिए
(C) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(D) इनमें से सभी
Ans-(D) इनमें से सभी
49. द्विखण्डन होता है
(A) अमीबा में
(B) पैरामैशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Ans-(A) अमीबा में
50. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकालता
है
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) डिक्टियोजोम से
(D) ग्लूकोज से
Ans-(A) जल से