Time management. समय प्रबंध कैसे करें?

 Time management.

टाइम मैनेजमेंट क्या है Time management  करना क्यों आवश्यक है इस का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इन सारी बातों को हम इस टाइम मैनेजमेंट पोस्ट में जाने वाले हैं

pankajhindistudy

टाइम मैनेजमेंट क्या  है?

समय प्रबंध एक ऐसी गेट लाइन है एक व्यक्ति के प्रयासों की प्रभावशीलता को अधिकतम करने के लिए कार्यों और गतिविधियों का समन्वय है।

 और आप अपने कार्य को कुशलतापूर्वक समय से पहले पूरा कर लेते हैं टाइम मैनेजमेंट के कारण आपका बहुत सारा समय बचता भी है जिसका आप सही कार्य करने के लिए उपयोग कर सकते हैं

 समय प्रबंध कैसे करें?

समय प्रबंध करने के लिए आपको किसी खास तकनीकी की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इससे आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आपको स्वयं के लक्ष्य के अनुसार अपनी प्राथमिकता को तय करना है और उसके हिसाब से आपको कार्य करना है


 समय प्रबंध की भूमिका– समय प्रबंध कि हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है समय  प्रबंध से हम अपने कार्य को उचित समय रहते पूरा कर लेते हैं और हमारे कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है समय प्रबंध विद्यार्थी बिजनेसमैन डॉक्टर इंजीनियर इत्यादि हर किसी के लिए आवश्यक है

समय प्रबंधन की आवश्यकता समय प्रबंध की आवश्यकता क्यों पड़ती है ऐसा आप भी सोच रहे हैं समय पर बंद इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप समय पर बंद नहीं करते हैं तो आपको यह पता नहीं चलेगा कि आपका समय कहां बर्बाद हो रहा है  और आप उस पर कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे|  आप चाहे किसी भी फील्ड में हो समय पर बाद हर एक के लिए आवश्यक है

Best Time Management Books –     

# Time Management # 15 SECRET SUCCESFUL PEOPLE KNOW ABOUT TIME MANAGEMENT # Eat that Frog

    
              


























































 समय प्रबंधन की आवश्यकता- समय प्रबंध की आवश्यकता क्यों पड़ती है ऐसा आप भी सोच रहे हैं समय पर बंद इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप समय पर बंद नहीं करते हैं तो आपको यह पता नहीं चलेगा कि आपका समय कहां बर्बाद हो रहा है  और आप उस पर कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे|  आप चाहे किसी भी फील्ड में हो समय पर बाद हर एक के लिए आवश्यक है

 इसके लिए हम आपको कुछ पॉइंट बताते हैं जिसके जरिए आप अपने टाइम को अच्छे से management कर पाएंगे ?

​ महत्वपूर्ण एवं कम महत्वपूर्ण कार्य का विभाजन– जिसके कारण आपका समय बच सके| 

​ कार्य को पूरा करने की समय सीमा का निर्धारण– अगर आप कहीं पहुंचना चाहते हैं तो आपको पहले पता होना चाहिए कि आपको जाना कहां है इसी प्रकार आप अगर किसी चीज को पाना चाहते हैं तो पहले उसके लिए आपको समय सीमा निर्धारित करना होगा उसके हिसाब से आपको कार्य करना होगा|

​ टालमटोल की आदत को हटाए अक्सर हम यह बोलते हैं कि यह काम कल करना है परसों करेंगे और ऐसे करते करते ना जाने कितने समय बीत जाते हैं तो ऐसा ना करें

समय का अधिकतम सदुपयोग करें

​ सफलता में समय प्रबंध का महत्वपूर्ण योगदान है इसीलिए समझकर इसका Use करें|

प्रारंभ में ठोस एवं समुचित तैयारी करें जिससे आपको आगे परेशानी का सामना ना करना पड़े

​ अच्छी आदतों को विकसित करना

​ एकाग्रचित होकर कार्य करना

​ चिंता एवं समस्याओं का निरनी करण करें

​ योगा ( ध्यान )करें

 यह तो हो गई इस संबंध प्रबंध से रिलेटेड बातें अब हम जानेंगे समय प्रबंध में आने वाली बाधाएं के बारे में

​ अपने शेड्यूल में बहुत से कार्य -जब आपके शेड्यूल में बहुत से कार्य होते हैं तो आप  डर जाते हैं और उस कार्य को एकाग्रता पूर्वक नहीं कर पाते हैं|  इनसे बचे 

​ बहुत सी रुकावटें– रुकावट ही आपके काम को मुश्किल करती है और आप उस काम को नहीं कर पाते हैं तो इन चीजों का खास ख्याल रखें कि आपकी क्या परेशानी है क्या रुकावट है और उस को समझें और उस पर कार्य करें|

​  विफलता  का  भय–  हर किसी को विफलता का भय बना रहता है जिसके कारण वह अपने कार्य को स्टार्ट ही नहीं कर पाते हैं और वह सफल नहीं हो पाते हैं


​ अच्छी राजनीति का अभाव– किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छी राजनीति का होना बहुत ही आवश्यक है अक्सर लोग  अपने कार्य को शुरू करने से पहले एक अच्छी राजनीति नहीं तैयार करते हैं जो उनके फैलियर का कारण बनता है|

​ अच्छी योजना की कमी- जिस तरह से अच्छी राजनीति की आवश्यकता होती है उसी तरह से किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए अच्छी प्लानिंग की भी आवश्यकता होती है जिसकी बदौलत आप अपने कार्य को सटीक तरीके से कर सकते हैं|

​ टालमटोल की आदत- टालमटोल की आदत हर किसी के अंदर होती है लेकिन आपको इसको छोड़ना होगा और नई आदतें विकसित करनी होगी जिसके बदौलत आप अपने सक्सेस  पा सकते हैं


 समय प्रबंध के लाभ

आपका कार्य समय से  पूरा हो जाता है

​ आपके ऊपर का दबाव कम रहता है

​ आप तनाव से मुक्त रहते हैं

​ आपके कार्य कुशलता और गुणवत्ता में वृद्धि होती है

​ निर्णय लेने में मदद मिलती है

   अब हम महत्वपूर्ण तथ्यों पर बात करेंगे|

  • आप अपना आर्थिक लक्ष्य बनाएं  -आर्थिक लक्ष्य बनाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपको यह पता नहीं है कि कहां पहुंचना है तो आप कभी भी कहीं भी नहीं पहुंच सकते हैं इसीलिए आपको एक आर्थिक लक्ष्य तय करना होगा और उसके   action   लेना होगा
  • ​  काम सपना (डेलिगेशन )सीखें– काम सपना इसलिए आवश्यक हो जाता है जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाता है तब आप उसे अकेले नहीं संभाल सकते हैं तो उसके लिए आपको बहुत से लोगों की आवश्यकता होती है बरहाल सारा कार्य खुद ही करना चाहते हैं जिनके कारण वह अपने इंपॉर्टेंट कार्य को नहीं कर पाते हैं आप अगर एक बिजनेसमैन हैं या फिर कोई भी बड़ा कार्य पर हैं तो यह जरूर सीखें डेलिगेशन आपको आगे भी बहुत मदद करेगा
  • ​20/80 के नियम को समझें– 20/80 का नियम यह में समझाता है कि लोग 20%  रिजल्ट के लिए 80%कार्य करते हैं वही आप इसे सीख कर| वही आप इसके विपरीत कार्य कर सकते हैं आप अपने 80% कार्य के लिए 20%  मेहनत कर सकते हैं| इसके लिए आपको स्मार्ट वर्क (Smart work)समझना होगा
  • ​ आप अपनी कार्यक्षमता बढ़ाएं जिससे आप अपने कार्य को और कुशलता पूर्व आसानी से पूरा कर सकते हैं
  • डेडलाइन तय करें और उसके हिसाब से समय से पहले यानी डेट लाइन से पहले अपने कार्य को पूरा करें
  • समय को खरीदना सीखें हर किसी के पास 24 घंटे हैं लेकिन अगर आपका काम बड़ा है तो आपका काम अधिक समय का डिमांड करेगा लेकिन आपके पास सिर्फ 24 घंटे हैं और आप अपना 24 घंटे दे सकते हैं लेकिन अगर आप लोगों के समय खरीदते हैं तो आप उसके भी समय का उपयोग कर सकते हैं जैसे बहुत बड़े बिजनेसमैन 100000 वर्कर को काम पर रखते हैं तो उसका एक दिन 24 लाख के बराबर है इसे आपको सीखना चाहिए
  • ​ निश्चित समय सीमा पर अपना काम करें और उसे निश्चित समय सीमा पर खत्म करें | बुरी लेते, अलग से बचें?

💖दोस्तों,  मेरी यह time management post  आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर कर बताएं मैं आपके कमेंट का  रिप्लाई जरूर दूंगा और इसे अपने दोस्तों से शेयर करें जिससे उन्हें भी यह नॉलेज मिल सके मैं मिलता हूं आपसे एक नई पोस्ट में खुश रहिए और सबको खुशी बाटी है

0 thoughts on “Time management. समय प्रबंध कैसे करें?”

Leave a Comment