जिंदगी एक संघर्ष का मैदान है अगर जो इस मैदान में से बाहर होता है वह व्यक्ति अपने इस जिंदगी के संघर्ष में फेल हो जाता है जितना सबको पसंद है लेकिन जब सामने कार्य देखते हैं तो उसकी हालत खराब होने लगती है या फिर वह बहाने बनाने लगते हैं वह व्यक्ति भला सफल कैसे बन सकते हैं जो मुसीबत से डर जाते हैं
“जीतने के लिए पहले आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए आपकी इस तरह जॉब की विल पावर है वह अच्छी होनी चाहिए तब जाकर आप जीत सकते हैं मैं आज आपको इसी सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं कि आप किस प्रकार अपनी जिंदगी में जीत हासिल कर सकते अपने लाइफ में अचीवमेंट हासिल कर सकते हैं कुछ टिप्स और ठीक के जरिए हम सवेरे बात अब जाने वाले चलिए स्टार्ट करते हैं”
# भला कोई इंसान जानबूझकर असफल होना क्यों चाहेगा| इसके बारे में हम समझते हैं
सोचिए अगर आप अपने पड़ोसी या फिर रिलेटिव के बच्चे से पंजा लड़ाना लगाना पड़े तो क्या आप जितना पसंद करेंगे नहीं आप चाहेंगे कि वह बच्चा आपसे जीत जाए हार गए ना आप आज लेकिन दोस्तों यह आपकी हार नहीं है आप जीत चुके हैं और यह आपको समझना होगा आपके हारने से जो उस बच्चे के मुख पर मुस्कान आई है वही आपका जीत है क्योंकि आपको भी अंदर से खुशी मिलेगी कि वह बच्चा जीत गया
# आपकी सफलता और असफलता के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं
आपको यह समझना होगा कि अगर आप सफल हो पाते हैं तो खुद के कारण और असफल हो जाते हैं तो खुद के कारण अगर आप निरंतर अभ्यास करते रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी लेकिन आप अगर उसी अभ्यास को 10 दिन 15 दिन बेहतर मेहनत करते हो उसके बाद उसे छोड़ दोगे तो वह आपको रिजल्ट देना बंद कर देगा और आप निराश हो जाओगे और आपको यह लगने लगेगा कि मैं दूसरे की वजह से असफल हुआ हूं यह आपके विल पावर को कम करता है क्योंकि अब आपके माइंड में नकारात्मक विचार उत्पन्न होने लग जाते हैं और आप सफलता से दूर जाने लगते हैं और आप जो भी पहले कर रहे थे उसे भी छोड़ देते हैं तो ऐसी मिस्टेक कभी भी ना करें अपने काम को थोड़ा करें लेकिन निरंतर करते रहें
# हारने का कारण
हारने का डर
शुरुआत करने में देरी करना या फिर शुरुआत ना करना
सही फैसले ना ले पाना
डिमोटिवेट हो जाना
नियंत्रण कार्य ना करना
दूसरों से खुद को कंपेयर करना
गलत रास्ते पर चलना
ऐसे बहुत से कारण है जो आपको जितने नहीं देती तो इन सब चीजों से बचें जो मैंने आपको बताया है आपको क्या रोक रहा है उसे समझे और उस पर कार्य करें
# जीत की कुंजी ( key of success).
खुद को पहचान ले
जीतने के लिए खुद को समझना बहुत जरूरी है पहले आप खुद को पहचाने कि आपकी पसंद क्या है और आपकी ना पसंद क्या है आप क्या करना चाहते हैं यह सब करके आप खुद को समझ सकते हैं और अपने आप को जीतने के लिए तैयार कर सकते हैं
#कुछ सवाल जो आपको स्वयं से पूछने चाहिए
- मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है
- क्या मैं अपने अब तक के जीवन से संतुष्ट हूं
- जैसे मैं अब तक जीता आ रहा हूं अगर मैं आगे भी इसी तरह जीता रहूं तो क्या मैं अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता हूं
- मेरा जन्म इस दुनिया में क्यों हुआ है
- ऐसी क्या विशेष कार्य मुझे करनी है
#लक्ष्य निर्धारित करें
किसी भी सपने को पूरा करने के लिए आपके पास एक लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है जितना जरूरी एक पक्षी को घोसले की होती है उतना ही जरूरी आपके लिए गोल का होता है अगर आपके पास कोई लक्ष्य नहीं है तो आप सक्सेस तक पहुंचने में काफी समय लगा सकते हैं या फिर सेक्स एस तक पहुंची नहीं पाएंगे क्योंकि आपके पास रास्ता नहीं है इसे हम इस उदाहरण के द्वारा समझते हैं अगर किसी व्यक्ति को कहीं जाना हो और उसे पता ही नहीं हो कि वह कहां जाना चाहता है तो सोचे वह कहां पहुंचेगा कहीं पर भी नहीं पहुंच पाएगा इसीलिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें जो आपको यह बताएगी कि आपको कहां जाना है
# चुनाव सही रखें?
यानी जो लक्ष्य तय कर रहे हैं वह आपको आपके मंजिल तक पहुंचाएगा या फिर नहीं यह समझ है और सही से अपने लक्ष्य का चुनाव करें और उस लक्ष्य पर काम करें
# अनुशासन का महत्व?
अनुशासन हर किसी के लिए जरूरी है अनुशासन ही है जिसके कारण लोग आपको पसंद करते हैं वही आपको बोलचाल और आपके बॉडी लैंग्वेज से समझ जाते हैं कि आप कैसे बैठती हैं वह आपके अनुशासन को देखकर आपके बारे में अंदाजा लगा लेते हैं इसीलिए अनुशासित रहें और अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें
# मन बुद्धि और तन को अपने लक्ष्य से जोड़ें
आप जानते ही होंगे कि जिस काम को करने में आपका मन नहीं मानता आप उस काम को नहीं कर पाते हैं उसे आप डाल देते हैं और उससे बचना चाहते हैं लेकिन इससे बचा जा सकता है जब आप अपने मन बुद्धि और तन को अपने लक्ष्य से जोड़ते हो तो आपके वह काम करने में मजा आता है मन तक और बुद्धि को लक्ष्य से कैसे जुड़े और इसे कैसे बताएं भविष्य में मिलने वाली सफलता को उसे बताएं
किसी काम को करने से पहले हमारा दिमाग उसके बारे में जानने की कोशिश करता है आप अगर उसे बता देते हैं कि आपको क्या करना है और यह करना आपके लिए जरूरी है तो आपका दिमाग उसे समझ जाता है और फिर आप उसे पूरी जुनून के साथ करते हैं
# अपने मस्तिष्क को फिर से रिप्रोग्राम करें
अपने मस्तिष्क को ही प्रोग्राम करना बहुत ही जरूरी है हमारे दिमाग में हर छान लाखों-करोड़ों विचार आते रहते हैं जिसमें से अधिकतर विचार बेकार और बुरे होते हैं आपको भी रिप्रोग्राम के द्वारा अपने दिमाग को उन बेकार और बुरे विचारों को डिलीट करना होगा और सकारात्मक और अच्छे विचारों को अपने दिमाग में भरना होगा इसके लिए हम आगे आपको कुछ चीजें बताने वाले हैं जिस को फॉलो कर कर आप ऐसा कर पाएंगे
# 9 नियम का पालन करके आप अपने दिमाग को रिप्रोग्राम कर सकते हैं
- किताब पढ़ने की आदत डालें
- रोजाना अध्ययन करें
- रोजाना बयान करें
- अच्छी संगीत सुनें
- दूसरों की तारीफ करें जिससे आप पॉजिटिव रहेंगे
- दान करें
- अच्छा खाए
- स्वयं को प्राकृत के करीब रखें?
- अच्छी बातें सोचे और खुश रहे
# असफलता को कैसे संभाले
असफलता पाने के बाद हर कोई निराश हो जाता है निराश होना जायज है लेकिन जब आप निराशा में डूब जाते हैं और आगे का फैसला ना लगाते हैं और पिछले गलती को याद करते रहते हैं यह बहुत ही गलत बात है सोचिए अगर एडिशन जो कि 9999 बार फेल हुए वे अगर यह सोचते कि मैं इतना बार फेल हो गया अब मैं बल नहीं बना सकता यह मुझसे नहीं होगा तो जो दुनिया आज रात के समय चमकती रहती है वह क्या चमकती इसीलिए असफलता पाने के बाद यह सोचे कि आपने असफलता से क्या सीखा और आगे सफल होने के लिए खूब मेहनत करें
असफलता के बाद हमें बहुत सी निराशा है देखनी पड़ती है अगर आपको कोई अच्छी जगह जाना पसंद है जहां आपका दिमाग शांति फील करता हो तो आपको उस जगह जाना है और उसे इंजॉय करना है जिससे आपका दिमाग शांत हो जाएगा और आपका जो टेंशन है वह दूर हो जाएगा
आपको कौन सी जगह अच्छी लगती है हमें कमेंट जरूर करें
# आत्मा की आवाज सुने
जो बातें आपके अंतर्मन से निकलती है उसे सुने और उसके हिसाब से अपने कार्य को करें अंतर्मन आपको वही बताता है जो आपको अच्छा लगता है आप अगर पॉजिटिव सोचते हैं तो आपका अंतर्मन पॉजिटिव सिग्नल देगा इसीलिए पॉजिटिव थिंकिंग रखें
# आलस कैसे दूर करें
कहां जाए तू जो इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है जिसे हम आलस कहते हैं आलस इंसान को सुस्त और कमजोर बना देता है जिसके कारण वह अपने कार्य को उचित ढंग से नहीं कर पाता है आप जिन चीजों से आलस आता है उससे दूर रहे
# मोटिवेशन को कैसे बनाए रखें
मोटिवेशन को बनाए रखने के लिए आपको रोज प्रेरक बुक स्टोरी एवं प्रेरक लोगों के बारे में पढ़ना चाहिए या फिर उसके बारे में वीडियो देखना चाहिए रिसर्च करना चाहिए जिससे आपको काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलेगा और आप भी उसकी तरह कुछ करना चाहेंगे आप किससे मोटिवेट होते हैं यह कमेंट में लिख सकते हैं
#आइए आज से शुरू करें
आपके पास आज का जो समय है वही उचित समय है शुरुआत करने का और इस समय को सोचने विचारने में ज्यादा बर्बाद ना करें अच्छी तरह सोचे और तुरंत निर्णय लें और उस पर काम करना शुरू करें हम और आप दोनों मिल कर आपसे अपने लक्ष्य के प्रति सजग होते हैं और उसके प्रति कार्य करना शुरू करते हैं
“दोस्तों आपको यह जीतना है तो खुद से लड़ो यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं मैं आपको रिप्लाई भी करूंगा और अगर आप कुछ अलग जानकारी चाहते हैं तो उसके बारे में भी आप कमेंट करें उसके बारे में भी मैं अगले पोस्ट में आपको जानकारी दे दूंगा तब तक सुरक्षित रहें और सब को सुरक्षित रखें”