अपने परिजन के निर्धन के बाद नहीं है उसके निवेश की जानकारी? ऐसे पता करें ,पूरी जानकारी |

 अपने परिजन के निर्धन के बाद नहीं है उसके निवेश की जानकारी? ऐसे पता करें ,पूरी जानकारी |

अपने परिजन के निर्धन के बाद नहीं है उसके निवेश की जानकारी?

 अपने परिजन के निर्धन के बाद नहीं है उसके निवेश की जानकारी?

 ऐसे पता करें ,पूरी जानकारी |

कई बार ऐसा होता है कि हम निवेश करते हैं और हम अपने रिलेटिव को नहीं बताते हैं हम अपने फैमिली को नहीं बताते हैं और हमारी मृत्यु के बाद वह पैसे बर्बाद हो जाते हैं या ऊपर नहीं हो पाते हैं या अगर ऐसा ही स्थिति आपके परिजन के साथ भी हुआ है उनकी मृत्यु के बाद आपको पता नहीं है कि उन्होंने कहा निवेश किया है तो इस पोस्ट को पूरी ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इसमें आपको बताई जाएगी क्या आप किस प्रकार उनके निवेश के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उस पैसे को प्राप्त कर सकते हैं

आज हम 6 point  की मदद से जानेंगे परिजन के निधन होने के बाद अगर हमें नहीं पता है कि उनके निवेश की जानकारी तो हमें किस प्रकार से उनकी जानकारी प्राप्त करनी है स्वाद में बताने वाला

1.  बैंक खाते एवं  एफडी–  यदि आपको नहीं पता है कि विगत सदस्य के कितने बैंक खाते थे यदि इस बात की जानकारी नहीं है तो बैंक से जुड़े दस्तावेज जैसे कि चेक बुक पासबुक मोबाइल में बैंक एप्लीकेशन बैंक से SMS  या ईमेल खोजें |  उपरोक्त में से कुछ भी मिलता है तो संबंधित बैंक जाकर आधार नंबर या पैंट के द्वारा उस बैंक के पास समस्त खातों की जानकारी मिल सकती है|

2. आयकर रिटर्न– यदि निवेशक सदस्य आयकर रिटर्न भरते थे तो उसमें उनके सभी बैंक खाते की जानकारी देना अनिवार्य है साथ ही  चार्टर्ड अकाउंटेंट उनके आयकर रिटर्न की फाइलिंग देखते थे उनमें निवेशक का बीमा ,म्यूचल फंड , टैक्स सेविंग  fixed deposit आदि की जानकारी मिल सकती है|

 अगर आपको आयकर रिटर्न के बारे में नहीं पता है तो आप कमेंट करें मैआपको आयकर रिटर्न के बारे में भी आपको बता दूंगा

3. वेतन भोगी के मामले में– यदि परी जान वेतन भोगी कर्मचारी थे एवं उनका TDS  कटता था तो नियोक्ता के पास भी सभी टैक्स सेविंग निवेशक ओं की जानकारी होगी टीडीएस की सही  ( counting) गणना के लिए  नियोक्ता को इन्वेस्टमेंट डिक्लेरेशन देना होता है विभिन्न कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के लिए ग्रुप बीमा  होता है ऐसे में कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से बीमा क्लेम के लिए बात  करें

वेतन भोगी कर्मचारी थे एवं उनका TDS 

4. बैंक स्टेटमेंट की सहायता–  निवेशक के कम से कम गत 2 से 3 वर्ष में बैंक स्टेटमेंट की बारीकी से जांच करने पर भी बहुत से निवेश की जानकारी मिल सकती है जैसे यदि प्रतिमाह 3 माह में खाते में कोई राशि समान रूप से कट रही हो तो वह कोई निवेश प्लान हो सकता है समय बीमा म्यूचल फंड एसआईपी लोन राशि आदि का भुगतान बैंक खाते से ही किया जाता है बैंक से इसकी जानकारी लें

5.  (Mutual Fund) म्यूचल फंड -भारत में कैंप वॉक rb2 म्यूचल फंड के रजिस्टर एवं ट्रांसफर एजेंट है ऐसे निदेशकों को निवेश का पूरा ब्यौरा रखते हैं इसके पास से सभी कंपनियों के म्यूचल फंड निवेश की कीमत , यूनिट्स एवं उनसे जुड़े समस्त जानकारी पैन नंबर से प्राप्त किया जा सकता है एवं एक बार यदि निवेशक की जानकारी मिल गई तो  उनका पाना purchase करना बहुत आसान हो सकता है

6. शेयर  एवं  PPF – CDSL   और NSDL शेयर ट्रेडिंग अकाउंट के लिए मुख्य डिपॉजिटरी है इनसे संपर्क कर डिमैट खाते की जानकारी मांगी जा सकती है पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से परिचय पत्र आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आदि लेकर नजदीकी डाकघर में जमा होगा फिनेकल पर सर्च से सभी डाकघर के निवेश की जानकारी हासिल कर लें और इसे सबमिट कर दें|

  • कुछ बातें जिस पर आप को ध्यान देना चाहिए

आपकी परिजनों के साथ भी ऐसा ना हो इसके लिए आपको ठोस कदम जरूर उठाना चाहिए मैं कुछ बातें आपको बता देता हूं आप इसे फॉलो कर सकते हैं

  • परिवार को जानकारी दें| –   ज्यादातर लोगों के पास बचत खाते, डिपॉजिट ,लॉकर, क्रेडिट कार्ड ,प्रोविडेंट फंड ,लोन आदि होते हैं अपने जीवन साथी  बच्चों ,माता पिता ,भाई बहन या किसी और भरोसेमंद रिश्तेदार या दोस्त को इस खाते की विवरण दें ,जानकारी दें|
  • ​ नामांकन जरूर करें? –सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते और अन्य निवेश में नामांकन यानी नॉमिनेशन हुआ हो, नवनी अपने जीवनसाथी ,बच्चों, माता -पिता या भाई -बहन को बना सकते हैं अगर यह विकल्प ना हो तो आप किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं
  • अपनी वसीयत बनाएं?- वसीयत आप की गैरमौजूदगी में आपकी संपत्ति के बंटवारे के अनुदेश देती है अगर वसीयत नहीं है तो संपत्ति का बंटवारा सकसेशन कानून तहत होता है अगर आप के खातों में नामांकन नहीं है तो बस सेहत इसमें भी आपके बारिशों की मदद करेगी?
  • इन्हे भी पढ़े 

  •  दोस्तों मेरी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसी जानकारी के लिए हिंदी इंफॉर्मेशन को फॉलो करें और आप अपने दोस्तों को भी भेजें इसे शेयर करें जिससे उनका भी हेल्प हो सके और उन्हें बियर जानकारी प्राप्त हो सके ओके दोस्तों खुश  घर में रहिए और सुरक्षित रहिए👍😷

Leave a Comment