कंप्यूटर की संरचना (structure of a computer)
कंप्यूटर के बारे में आज कौन नहीं जानता आज कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में होने लगा है इसीलिए हमें कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है बहुत से एग्जाम में कंप्यूटर के क्वेश्चंस होते हैं पढ़ने से जिन की तैयारी भी हो जाएगी?
कंप्यूटर की संरचना (structure of a computer) –
external shape of computer
आजकल जिस कंप्यूटर का उपयोग ज्यादातर हो रहा है उस में से सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली कंप्यूटर डेस्कटॉप (Desk top computer) कंप्यूटर है इसे पीसी(PC) या पर्सनल कंप्यूटर ( Personal computer) भी कहा जाता है
parts of computer
कंप्यूटर के बहुत से parts होते हैं ?
जैसे-
- सिस्टम यूनिट (System unit)
- मॉनिटर (Monitor)
- माउस (Mouse)
- कीबोर्ड (Keyboard)
- प्रिंटर( Printer)
कंप्यूटर काम कैसे करता है
यदि हमारे लिए जाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि कंप्यूटर आखिर काम कैसे करता है कंप्यूटर को आप एक बार सीखने के बाल बहुत ही आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं जब आप इसे इनपुट (Input) देते हैं तो इसका जो प्रोसेसिंग यूनिट (Processing unit) है यह डाटा उस तक पहुंचती है और उस प्रोसेसिंग के बाद यह अपने आंकड़ों को देखता है जो इसमें पहले से ही खट्टा रहता है और उसे मैच करने के बाद यह आपके सामने उस जानकारी को आउटपुट (Output) के जरिए monitor पर दिखाई देता है इस प्रकार कंप्यूटर Work करता है?
कंप्यूटर के अंक (parts of computer).
CPU (system unit) सिस्टम यूनिट
कंप्यूटर किन चीजों से मिलकर बना होता है इसे (control unit), (Arithmetic logic unit )लॉजिक यूनिट, Primary memory से मिलकर बना होता है जो की प्रोसेसिंग का काम करता है सीपीयू के अंदर में मदर बोर्ड(Mother board) मैं सभी भागों को सुरक्षित रखा जाता है
सिस्टम यूनिट (System unit)दो प्रकार के होते हैं
1.Desk Top type.
2.Tower Type.
मॉनिटर( Monitor)
मॉनिटर( Monitor)- मॉनिटर दिखने में तो टीवी की तरह होता है लेकिन यह उससे थोड़ा सा अलग होता है यह स्क्रीन होता है जिस पर हम आउटपुट Output को देखते हैं |
मॉनिटर( Monitor)को दो भागों में बांटा गया है
1.CRT ( Cathode Ray Tub).
2.LCD ( Liquid Crystal Display).
डिस्प्ले को अलग-अलग भागों में बांटा गया है
1. Monochrome ( Black & White),2. VGA 3. SVGA , 4. IXGA , 5. WXVGA.
3. माउस (Mouse )
माउस (Mouse )– माउस कंप्यूटर का एक अनिवार्य भाग्य है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर पर मनचाही जगह पॉइंट करके कमांड देते हैं यह बहुत ही छोटा उपकरण होता है जिसे हम हथेली में लेकर इस्तेमाल करते हैं इसमें दो लेफ्ट और राइट बटन
होते हैं और एक बीच में बटन होता है जिसे हम स्क्रोल कर कर ऊपर नीचे गिरते हैं इसकी सहायता से कंप्यूटर सुविधाजनक तरीके से कार्य करता है
इन्हे भी पढ़े
- कंप्यूटर क्या है? ( what is computer) ? Introduction of computer
- कंप्यूटर के अनुप्रयोग( Applications of Computer ).Basic of computer
4.कीबोर्ड (Keyboard)-
केवट का इस्तेमाल कंप्यूटर को काम करने के आदेश और डाटा इनपुट Data input , type writing करने में उपयोग किया जाता है
कीबोर्ड में Keys बनी होती है जिसमें अक्षर ,अंक ,संकेत होते हैं जिसका इस्तेमाल हम टाइपिंग के वक्त करते हैं
keyword दो मॉडल में मिलते हैं
1.Standard Model – जिसमें 83 -84 Keys हैं
2.Enhanced model -Enhanced model का इस्तेमाल आज बहुत ही ज्यादा हो रहा है इसमें 104 से भी ज्यादा Keys होते हैं?
5. प्रिंटर (printer)
– प्रिंटर का उपयोग documents दस्तावेज के कॉपी निकालने में किया जाता है इसे central Processing Unit मैं बनी कम्युनिकेशन पोर्ट से जोड़ा जाता है इसे वर्तमान समय में USB या LPT1 से कनेक्ट हैं
Computer मैं और भी उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि स्पीकर ,माइक , (CD/DVD Drive.), Scanner, Digital camera, UPS,LAN Card, Modem, Memory इन सब उपकरणों को आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाता है
- कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको किन किन Question का Answer पहले से ही आता था
|
Question.1- कंप्यूटर का ब्रेन किसे कहा जाता है?
Answer:- CPU
Question.2- कंप्यूटर को नियंत्रित करने वाला भाग कौन सा है?
Answer:- system unit ( CPU)
Question.3- कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?
Answer:-चार्ल्स बैबेज
Question.4- सीपीयू (CPU) किन-किन चीजों से मिलकर बना होता है?
Answer:- (control unit), (Arithmetic logic unit )लॉजिक यूनिट, Primary memory .
Question:- 5. कंप्यूटर साक्षर दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
Answer:- 2 दिसम्बर
Question.6- भारत में कंप्यूटर का प्रथम उपयोग कहां और कब किया गया था?
Answer:-बंगलुर मै 16 अगस्त 1986
Question.7- दुनिया का प्रथम programmer किसे कहा जाता है
Answer:-लेडी एडा अगस्टा ( Ada Augusta )
Question.8:- किस वैज्ञानिक को पंच कार्ड के अविष्कार का श्रेय दिया गया है और वह कहां के वैज्ञानिक थे?
Answer:-हरमन होलेरिथ( Herman Hollerith ) ,अमेरिका
Question.9- आधुनिक कंप्यूटर के अविष्कार में सर्वाधिक योगदान किस वैज्ञानिक का है और वह कहां के थे?
Answer:- डॉ वान न्यूमेन ( van Neumann )
Question.10- कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है
Answer:-C= calculation (गणना)
O=Operative (क्रियाशील)
M=Mechanics ( यांत्रिकी)
P=Processing (प्रक्रिया)
U=Useful. ( उपयोगी)
T=Thesaurus (शब्दकोश)
E=Extensive ( विस्तृत)
R=Research ( अनुसाधन, शोध )
Question.11- Charles Babbage ने Analytical Engine आविष्कार किस वर्ष किया था?
Answer:-1833
Question.12- आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
Answer:-Charles Babbage
Question.13- संसार का पहला गणक यंत्र कौन- सा था?
Answer:-अबेकस( Abacus )
Qustion.14- digital कंप्यूटर का आविष्कार किस देश हुआ था?
Answer:-USA ( यूनाइटेड स्टेट अमेरिका )
Qustion.15- भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या था?
Answer:-सिद्धार्त
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और आप इसे अपने दोस्तों और छोटे बच्चों को शेयर कर सकते हैं जो इसे पढ़कर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं मैं मिलता हूं आपसे अगले पोस्ट में आपका दिन शुभ हो,