basic computer learning in hindi| About computer in hindi.

v   Basic Computer Hindi
Learning
.

*Computer Fundamental.

दस्तों आज हम जानने वाले computer के Basic, computer Fundamental जिसमे हम जानगे –कंप्यूटर क्या हैं,कंप्यूटर का Full form, software ,Hardware ,कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

Summary.

➤What is computer(कंप्यूटर क्या हैं )


कंप्यूटर
एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र (Device) है| जो Data लेता है, और उस डाटा पर प्रक्रिया
(Processing)
करके
एक निर्णायक परिणाम देता है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के कंप्यूट (Compute) शब्द से हुई है| जिसका अर्थ होता है गणना करना|कंप्यूटर को हिंदी भाषा में अभिकल यंत्र (
programmable Machine)
कहते
हैं| इसके अन्य नाम भी हैं जैसे संगणक और परिकलक है|

कंप्यूटर
दिए गए गणितीय (Numeric)तथा ताकि॔क संक्रियाएं
(Logical Data)को
कर्म से स्वचालित रूप से करने में पूर्णता सक्षम है कंप्यूटर जो डाटा(Data) लेता है उसे हम इनपुट डाटा(Input Data) बोलते हैं इस डाटा प्रोसेसिंग (Data
proccessing)करके
जो परिणाम वापस देता है उसे आउटपुट (Output
Data) कहते हैं|

  • 1822 में
    चाल्स॓ बेबेज ने सबसे पहले डिजिटल कंप्यूटर बनाया|
  • चाल्स॓
    बेबेज का कंप्यूटर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है|
  •  बेबेज का एनालिटिकस इंजन आधुनिक कंप्यूटर का आधार बना और यही कारण है|
  •  चाल्स॓ बेबेज को कंप्यूटर विज्ञान का जनक कहा जाता है|

FULL FORM OF COMPUTER
C-Commonly
O-Operating
M-Machine
P-Particularly
U-Usedfor
T-Technical
E-Education
R-Research

  1. कंप्यूटर
    दो चीजों से मिलकर बना होता है सॉफ्टवेयर (Software)जिसको प्रोग्राम भी कहते हैं तथा(Hardware) हार्डवेयर|
  • Software
  • Hardware.

  1. Software- यह
    ” set of instructions” से
    मिलकर बना होता है जो कि कंप्यूटर हार्डवेयर को यह बताता है कि किस काम को किस तरीके से किया जाना चाहिए ,और कैसे करें
    |

 

Software Example-

Microsoft office, Web Brower , Games, Calculator etc.

 2.Hardware- हार्डवेयर
कंप्यूटर के Physical
Structure को
कहते हैं जिसे हम Touch कर सकते हैं|

जैसे
Keyboad, Mouse, Camera,spaker, computer vasa etc.

इसके
अंदर कंप्यूटर के Internal part जैसे कि
HardDisk,Motherboard,CPU,RAM,SSD Card, Graphys card,etc.

 

➢(computer working system)कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

 Input(इनपुट)
Processing(प्रोसेसिंग)Output(आउटपुट)

 

  • Input(इनपुट)-
    कंप्यूटर को इनपुट देने के लिए कीबोर्ड माउस आदि इनपुट डिवाइस का उपयोग करते हैं साथ ही कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्यम से कमांड या निर्देश देते हैं और डाटा को Enter.करते हैं

 

  • Processing(प्रोसेसिंग)
    processing यह
    कंप्यूटर प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसकी सहायता से दी गई Command और Data को प्रोसेसिंग द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्ध जानकारी और निर्देश के अनुसार प्रोसेसिंग किया जाता है ,इसी के बाद कंप्यूटर हमें आउटपुट देता है|

  •  Output(आउटपुट)- यह कंप्यूटर की अंतिम प्रक्रिया होती है जिसमें हमें और पुट मिलता है इसमें आपके द्वारा दिए गए कमांड के आधार पर प्रोसेसिंग की गई जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आप को दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्त हो जाता है

 जैसे-Monitor.

 

दोस्तों
नेक्स्ट पोस्ट में हम लोग जनरेशन ऑफ कंप्यूटर के बारे में पड़ेंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें फॉलो करें और अपने दोस्तों को यह नॉलेज शेयर करें|

Leave a Comment