Abdul kalam Quotes in hindi

 अब्दुल कलाम के अनमोल वचन


दोस्तों आप अपने मन के तनाव को दूर करने के लिए तथा अपने आप को प्रेरित करने के लिए आप इस अब्दुल कलाम के अनमोल वचन को पढ़ें और अपने दोस्तों तक भेजें|


खुद को बेहतर बनाने की शुरुआत


अपने मिशन में कामयाब होने के

लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति

एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा।



आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि

हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।



शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत

चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट

का शिखर होया आपके पेशे का।




इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती

है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि

लिए ये ज़रूरी हैं


अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो

 तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो|




मुझे पक्का यकीन है कि

 जब तक किसी ने नाकामयाबी की कङवी  गोली न चखी हो

 कामयाबी के लिए पर्याप्त महत्वकांक्षी नहीं रखा सकता|



भारत में हम बस मौत, बीमारी ,आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं




अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगों का देश बनाना है

 तो मेरा दृष्टा पूर्वक मानना है 

कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य यह कर सकते हैं

– पिता माता और गुरु



अगली शिक्षा एक इंसान की गरिमा को बनाती हैं

 और उसके स्वाभिमान में वृद्धि करता है 

यदि हर इंसान द्वारा शिक्षा के वास्तविक अर्थ को समझ लिया जाता 

और उससे मानव गतिविधियों के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाता

 तो यह दुनिया रहने के लिए कहीं अच्छी जगह होती 


मेरा संदेश विशेष रूप से युवाओं के लिए है 

कि वे अलग सोचने का साहस रखें अविष्कार करने का साहस रखें 

अंधे के रास्ते पर चलने का साहस रखें 

असंभव को संभव करने खोजने और समस्याओं पर

 जीत हासिल करके सफल होने का साहस रखें 

यह महान गुण है जिसके लिए उन्हें जरूर काम करना चाहिए

 युवाओं के लिए ये मेरा संदेश

thanks for reader.

Leave a Comment