कंप्यूटर कि विशिष्टताए (characteristic of computer in hindi
कंप्यूटर हमारे हर क्षेत्र में उपयोगी है और कंप्यूटर कि अलग-अलग क्षमताएं। कम्प्यूटर एक
साथ में कार्य भी कर सकता है
कम्प्यूटर कि विशेषताए (Characteristics of Computers):
कम्प्यूटर हमारे जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और इसका कारण है कम्प्यूटर कि विभिन्न उपयोगताएं। कम्प्यूटर एक
साथ कई कार्य कर सकता है वो भी बिना किसी त्रुटी के, और कम्प्यूटर कि ये विशेष विशेषताएं निम्न प्रकार से है।
.
संग्रह क्षमता (storage capacity): –
कम्प्यूटर के पास उच्च कोटि कि संग्रह क्षमता होती है। वह अपने अंदर डेटा कोसंग्रहित कर सकता है, और इस संग्रहण को internal storage बोलते है। इसी के साथ कम्प्यूटर बाह्य यंत्रों में भी डेटा संग्रहित कर सकता है और इस बाह्य संग्रहण यंत्र को external device बोलते हैं।
स्वचालित (Automatic):
कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है, इसका अर्थ यह है कि एक बार कम्प्यूटर को जो भी कोई
कार्य (task) दे दिया गया तो वो तब तक चलता रहता है जब तक वह कार्य(task) पूरा नहीं हो जाता।
.
गति (Speed):
कम्प्यूटर अत्यंत तेज चलता है अर्थात बहुत जल्दी कार्य को पूरा करता है। वह एक पल (second) में
मिलियन निर्देशों को पूरा करता है। कम्प्यूटर कि चाल माइक्रोसैकेण्ड (10-6) व नेनोसेकंड (10-9) में नपी जाती है। यहाँ
’10-6′ का अर्थ है “10 कि पॉवर 6” और 10-9′ का अर्थ है “10 कि पॉवर 9″।
.
शुद्धता(Accuracy):
कंप्यूटर बेहद सटीक और विश्वसनीय परिणामों का उत्पादन करता है। ज्यादातर यह शत प्रतिशत
शुद्धता देता है।
कंप्यूटर आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार के डेटा को ट्रांसफर कर सकता है, इसका मतलब है कि कम्प्यूटर में डेटा
एक हिस्से से कम्प्यूटर के अन्य हिस्से के में प्रवाहित हो सकता है।
.
तत्परता (Diligence): –
कम्प्यूटर हमेशा पहली बार कि तरह ही सटीक और विश्वसनीय परिणाम देने कि सक्षमता रखता
है, क्योंकि कंप्यूटर थकान और एकाग्रता की कमी से पुर्णतः मुक्त है और घंटो बिना रुके कार्य कर सकता है।
परफेक्ट मेमोरी और बड़ा भंडारण: – कम्प्यूटर अपने पास बहुत सी सुचना और डेटा को संग्रहित कर सकता है और कभी
भी उसे प्राप्त कर सकता है। कम्प्यूटर कि स्मृति और भंडारण क्षमता असीमित होती है।
No, I.Q: – कंप्यूटर के पास अपनी कोई बुद्धि नहीं होती। यह एक dumb मशीन है और यह बिना अनुदेश दिए कोई भी
काम नहीं कर सकता है। ये निर्देश उपयोगकर्ता (इंसान) द्वारा निर्धारित किये जाते है।
नो फीलिंग: – कम्प्यूटर के पास किसी भी प्रकार कि कोई भावनाएं नहीं होती है और इसका कारण यह है कि कम्प्यूटर के पास अपनी स्वयं कि बुद्धि जो नहीं होती है और इसी कारण कम्प्यूटर को कभी भी थकान महसूस नहीं होती और वो सतत कार्य करता रहता है।
I hope कि आपको पुरी जानकारी मिली है| अगर आप चाहते हैं कि ये जानकारी आपके परिवार,मित्रों को मिले तो इसे shear करे| thanks of my dear reader