BSEB class-8th science chapter-2 Question solution.
अध्याय
-2. ( तङित और
भूकंप: प्रकृति के
दो भयानक रूप)
अभ्यास
LINK__
1.Bihar board class-8-science-chapter-1.
2.BSEB class 8th science chapter-2.
Q1.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए|
(क)
सजाती आवेश एक दूसरे को …विकर्षित.. करते हैं|
सजाती आवेश एक दूसरे को …विकर्षित.. करते हैं|
विजातीय आवेश एक दूसरे को.आकर्षित. करते हैं|
(ग)तड़ित चालक तड़ित से भवन की ..सुरक्षा.. करते हैं|
(घ)
भूकंप की तीव्रता का मापन …... रिक्टर स्केल... से किया जाता है|
Q2. सर्दियों
में स्वेटर उतारते समय चित्त चित्त की आवाज होती है क्यों?
ans- सर्दियों
के मौसम में ऊनी स्वेटर हमारे शरीर से रगङाने पर अवेशित हो जाते हैं| जब उन कपड़ों को हम अपने शरीर से उतारते हैं तो आवेशों के आकर्षण और प्रतिकर्षण के कारण चिट्–चिट् की आवाज आती है
हम विद्युत दर्शी के ऊपरी भाग को छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती है व्याख्या कीजिए|
ans- क्योंकि
हमारा शरीर विद्युत का सुचालक है अतः जब हम विद्युत दर्शी को छूते हैं तो इसका आवेश हमारे शरीर से पृथ्वी में चला जाता है जिस कारण विद्युत दर्शी अपना आवेश को देते हैं|
मापी का चित्र बनाकर उसके मापन विधि को लिखिए|
ans- रिक्टर
स्केल भूकंप की तीव्रता मापने का पैमाना है जो भूकंप की तरंगों की तृप्ता को मापता है इस स्केल में 1 से 9 तक मापक बिंदु होती है तथा इसका खोज चाल्स॔ रिक्टर ने किया था|
तथा भूकंप से अपनी सुरक्षा के उपाय का वर्णन कीजिए|
तरित
से सुरक्षा के उपाय–
(i) खुला
स्थान पर नहीं जाना चाहिए
(ii) घर
के अंदर ही रहना चाहिए
(iii) बड़े
वृक्ष के नीचे नहीं रहना चाहिए
(iv) विद्युत
या टेलीफोन के खंभों के निकट नहीं रहना चाहिए, विद्युत उपकरण से दूर रहना चाहिए
* भूकंप
से सुरक्षा के उपाय–
(i) मजबूत
चौकिया पलंग के नीचे छिप जाए
(ii) भारी
वस्तु से दूर रहें
(iii)भवन
की नींव मजबूत बनाएं
(iv) ऊंचे
भवन बिजली के तारे वृक्ष आदि से दूर है
END