Bihar Board Class-8 Science Chapter-10 Solution
विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
अभ्यास प्रश्न
Q1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
I)किसी बिलियन में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर.…चुंबकीय...
प्रभाव उत्पन्न होता है।
II) वांछित धातु को किसी पदार्थ पर निक्षेपित करना ...विद्युत
लेपन… कहलाता है।
III)
नमक मिले जल में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर ऑक्सीजन
..धन… टर्मिनल पर और हाइड्रोजन… ऋण... टर्मिनल पर मिलता है।
IV)
विद्युत चालन करने वाला अधिकांश ...द्रव्य ,अम्ल क्षार
…और …लवण ….के विलियन होते हैं।
Q2. चित्र में दिए गए द्रव्य में टेस्टर परीक्षित्र का तार
डालने पर बल्ब नहीं जलता पर चुंबकीय सुई विच्छेदित होते हैं। इसका क्या कारण है
?व्याख्या कीजिए।
Ans- जब हमारे टेस्टर परीक्षित्र के खुले तार एक-दूसरे को छूते
हैं ।परंतु नजदीक हो तो चुंबकीय सुई विच्छेदित हो सकते हैं जो विद्युत का कुचालक
है। लेकिन नमी बढ़ जाने के कारण सुचालक की तरह कार्य करने लगता है।
Q3. क्या शुद्ध जल
विद्युत का चालन करता है? यदि नहीं तो इसे चालक बनाने के लिए क्या करना होगा।
Ans- नहीं, शुद्ध जल विद्युत का चालक नहीं करता है इससे चालन
बनाने के लिए थोड़ा सा नमक डालकर इसे सुचालक बनाया जा सकता है क्योंकि नमक एक लवण
है जो विद्युत का सुचालक है।
Q4. अपने आसपास दिखने वाले विद्युत लेपन वस्तु की सूची निम्न
प्रकार बनाएं।
Q5. क्या तेज बरसात के समय लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के तारों
की मरम्मत करना सुरक्षित होगा?
Ans- नहीं तेज बरसात के समय लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के
तारों की मरम्मत करना सुरक्षित नहीं होगा क्योंकि वर्षा जल के वायुमंडल में आते
जाते हुए लवण एवं खनिज से मिश्रित हो जाते हैं जो विद्युत के चालक के रूप में
कार्य करने लगते हैं यदि वह उस दौरान मरम्मत का कार्य लाइनमैन करेंगे तो उसे जोरो
का झटका लगेगा
Read More.
Bihar board Class 8 Science chapter-9
Bihar board Class 8 Science chapter 8
Bihar board Class 8 Science chapter 6
Bihar board Class 8 Science chapter 1
Bihar board Class 7 Science chapter 1
Bihar board Class 6 Science chapter 1
End