स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) | Skills सीखे रोजगार निर्माण करे ?

 

Skills


स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) | Skills सीखे रोजगार निर्माण करे ?

दोस्तों आज हम लोग skills  के बारे में जाने वाले हैं| Skills क्या होता है? कितने प्रकार का होता है?

स्किल डेवलपमेंट (Skill Development)

इन्हें कैसे सीखा जाए क्या हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है| हमें कौन सा स्किन सीखना चाहिए यह सारी बातें आज हम जाने वाले हैं| तो पूरा इस पोस्ट को जरूर पढ़ें|

 

skills क्या है?

दोस्तों आप जो कुछ भी सीखते हैं जिसमें आपका Intrast होता है जिसे आप पूरी कुशलतापूर्वक सीखते हैं जिसमें आपको Exprince होता है

   यानी किअनुभव,योग्यता,ग्रोविथ,ज्ञान,सीखना,क्षमता,ट्रैनिंग,
उन्नत प्रशिक्षण इन सब के बाद जो हम नई चीजें सीखते हैं वह हमारा स्किल्स है जिसकी मदद से आप पैसा और भी ना जाने बहुत सारी चीजें पा सकते हैं

 

लोगों की प्रॉब्लम! रोजगार

रोजगार के बारे में सोचने से अच्छा है और नारे लगाने से अच्छा है अपने अंदर कुछ नए स्किल्स डेवलप कीजिए जिससे आपके पास तो रोजगार स्वयं ही जाएगा या आप खुद ही कुछ नए रोजगार उपलब्ध करवा देंगे इसीलिए अपने टाइम को बर्बाद करने से बेहतर हैं कुछ नए स्किल सीखना आप कॉलेज में हो कोई भी स्टूडेंट हो कॉलेज ड्रॉपआउट कॉलेज पास आउट कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर आपके अंदर सीखने की इच्छा है तो आप देख सकते हैं|

 स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) को दो सबसे जरूरी हिस्से हैं:

व्यक्ति के स्किल (skills) और नॉलेज गैप्स (Gaps) को पहचानना।

इन स्किल पर काम करना और उन्हें निखारना। ये बहुत जरूरी है क्योंकि आपके फ्यूचर प्लान आपके स्किल की बदौलत ही पूरे होते हैं।

 skills is two type.( कौशल दो प्रकार के होते हैं)

  1. हार्ड स्किल (hard skills)
  2. सॉफ्ट स्किल (soft skills)

हमे कौन सी स्किल सीखनी चाहिए

  • सॉफ्ट स्किल (soft skills)

 अब मैं आप लोगों को कुछ सॉफ्ट स्किल (soft skills) के बारे में बताने वाला हूं|

 1.(communication skill)संचार कौशल-Communication
यानि बातचीत, चाहें वो दो लोगों के बीच हो या फिर Group Meeting. आप किस तरीके से बोलते हैं, आपके हावभाव किस तरीके से Use होते हैं। Communication Skill यानी बोलने का वो
Perfect
तरीका जिससे आप आसानी से लोगों को अपनी बात समझा सकते हैं।

 

2.(Teamwork skills)टीमवर्क कौशलTeam Skills किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का वह गुण है जो उसे अपनी व्यक्तिगत अभिरुचि और स्वभावगत कमजोरियों को दूर रखकर, एक बड़े और महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, दूसरे योग्य व्यक्तियों के साथ समूह में रहकर कार्य करने के योग्य बनाता है।

 

3.(leadership skills)नेतृत्व कौशलएक लीडर को अपने
Goals
के प्रति ईमानदार होना चाहिए। एक लीडर को अपने Commitment के प्रति ईमानदार होना चाहिए। जब एक टीम लीडर ईमानदारी दिखाता है, तब एक टीम बेहतर प्रदर्शन करती करती है। Honesty ही वो चीज है जो एक टीम लीडर को अपने टीम मेंबर्स के बीच एक अटूट विश्वास बनाता है।

 

4.( Problem -solving skills)समस्या को सुलझाने का कौशलकिसी भी समस्या की साइज़ नहीं होती, यह हमारे हल करने के तरीके की क्षमता पर छोटी या बड़ी होती है। इसलिए सबसे पहले हमें अपनी समस्या को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और फिर इसे स्वीकार कर लेना चाहिए। क्योंकि हम जब तक उस समस्या को जानेंगे नहीं तब तक उसे हल नहीं कर पाएंगे।

 

5.(creativity skills) रचनात्मकता कौशल-रचनात्मकता किसी कार्य या समस्या के बारे में नए या अलग तरीके से सोचने की क्षमता या नए विचारों को उत्पन्न करने के लिए कल्पना का उपयोग करने की क्षमता है। रचनात्मकता आपको जटिल समस्याओं को हल करने या कार्यों को करने के दिलचस्प तरीके खोजने में सक्षम बनाती है। यदि आप रचनात्मक हैं, तो आप चीजों को एक अनोखे नजरिए से देखते हैं।

 

6.computer programming– computer प्रोग्रामिंग सीखने के लिए आपको C, C++,Java, python इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखकर आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं|

 

7.networking-नेटवर्किंग इवेंट में लोगों से वार्तालाप
बढ़ाने के लिए आप अपना परिचय देते हुए संवाद शुरू कर सकते हैं। दरअसल, नेटवर्किंग का मतलब ही नए कनेक्शन बनाने से है। इसलिए सभी लोगों से सम्मानपूर्वक और शालीन तरीके से बात करें। इसकी बातों से यह नहीं लगना चाहिए कि आप लोगों से मदद मांगना चाह रहे हैं।

 

दोस्तों मेरी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं| अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए| तो हमें आप ईमेल कर सकते हैं| और अगर अगर आपको ऐसे ही नॉलेज दार जानकारी चाहिए तो हमें फॉलो Follow  करें और अपने दोस्तों को शेयर करे|

thanks for reading this post

Leave a Comment