संघर्ष क्यों जरूरी है ? Why conflict is necessary.

 संघर्ष क्यों जरूरी है ? 

संघर्ष हमारे लिए उतना ही आवश्यक है जितना कि हमारी जिंदगी जिंदगी ही संघर्ष है और संघर्ष ही जिंदगी है जो आपको समझना होगा बहुत से लोग ऊंचाइयों को पाना चाहते हैं लेकिन वह उस ऊंचाई को पाने के लिए रास्ते में आने वाले संघर्ष को सहना नहीं चाहते उस संघर्ष पर काबू नहीं पाना चाहते हैं उस संघर्ष से लड़ना नहीं जानते हैं और उनसे दूर भागते रहते हैं उन लोगों के लिए यह कहानी में लेकर आओ प्लीज इस कहानी को पूरा जरूर पर है वैसे आपको बेहतर सीख मिलेगी और अगर आपको बेहतर सीख मिले तो हमें जरूर कमेंट करके बताएं

एक शख्स बगीचे में बैठा था । अचानक पेड़ से नीचे एक कोकून आ गिरा । नन्हीं तितली उससे बाहर आने की कोशिश कर रही थी । व्यक्ति घंटों बैठा उसे देखता रहा । उससे रहा नहीं गया । उसने तितली की मदद का फैसला कर लिया । पास रखी छोटी कैंची से उसने कोकून के एक हिस्से को काट दिया , ताकि तितली आसानी से बाहर आ सके । तितली तो बाहर आ गई , लेकिन अविकसित । बिना एक पंखे के । उसका पिछला हिस्सा भी कुछ फूल गया था । अब वह कभी उड़ नहीं सकती थी । दरअसल , उस शख्स ने यह नहीं सोचा कि संघर्ष भी जीवन की एक प्रक्रिया है । उसने तितली के संघर्ष को ही समाप्त कर दिया । और ऐसा करके उसने , तितली का जीवन हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया । संघर्ष हमारी ताकत को बढ़ाता है ।

इन्हे भी पढ़े 

हमारे बच्चे भी तितली की ही तरह हैं । उनके जीवन में आए संघर्षों को आप सिर्फ देखें , लेकिन उन संघर्षों को समाप्त ना करें , वरना यह आपके बच्चों के संघर्ष की क्षमता को ही खत्म कर देगा ।

Friends आपको ये छोटी सी कहानी कैसी लगी , आपको क्या सीख मिली comment बॉक्स मै जरूर लिखे  , follow करे  अपने  friend को shear करे , ओके  nice you day . 

have you good day 

0 thoughts on “संघर्ष क्यों जरूरी है ? Why conflict is necessary.”

  1. A line guess consists of two street bets may be} marked by a counter. Along the long line you mark in the t-cross and cover six numbers e.g. 4, 5, 6, 7, eight and 9. Just outcome of|as a end result of} you have have} received the jackpot quickly as} 카지노 does not imply you can to|you possibly can}'t do it again. Therefore, you could consider diving back into the seedy underbelly of the playing world and try to land more to purchase much more cool issues.

    Reply

Leave a Comment