ऑनलाइन स्किंस कैसे सीखें | पूरी जानकारी

 

ऑनलाइन स्किंस कैसे सीखें | पूरी जानकारी

दोस्तों आज हम लोग ऑनलाइन skills के बारे में बात करने वाले हैं हमने पिछले पोस्ट में स्किल्स, सॉफ्ट स्किल और भी बहुत सारे स्किन के बारे में जाना अगर आपने उसे नहीं पड़ा है तो मैं उसका लिंक नीचे दे दूंगा आप से जरूर करें|


आज मैं आप लोगों को कुछ ऑनलाइन उस केस के बारे में बताने वाला जिसको सिखने के बाद आपके पास रोजगार के काफी सारे अवसर होंगे और आप इनमें एक्सपर्ट बनकर प्रोफेशनल भी बन सकते हैं?

Online skills.

आप तो जानते ही होंगे आज के दौर में सारे कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं ऐसे में ऑनलाइन स्किल को सीखना काफी बेहतर option होगा आपके लिए बहुत सारे ऑनलाइन स्किल्स हैं जिन्हें सिखकर आप खुद रोजगार पा सकते हैं और खुद को self Depend बना सकते हैं

तो चलिए हम लोग जानते हैं ऑनलाइन skills के बारे में

 ऑनलाइन स्किस आप घर पर बैठेबैठे सीख सकते हैं आप चाहे तो फ्री में भी ऑनलाइन skills सीख सकते हैं और कुछ paid कर भी ऑनलाइन skills सीख सकते हैं

 इसे भी पढ़े | 

स्किल्स के बारे मे सभी जानकारी 

कुछ ऑनलाइन स्किंस भी है

1.(web designing skill)वेब डिजाइनिंग कौशल

2.(Blogging)ब्लॉगिंग

3.(Coding)कोडिंग

4.(Computer skills)कंप्यूटर कौशल

5.(Marketing skills)

 

1.web designing skills- वेब डिजाइनिंग skills सीखने के लिए आपको कुछ Tool & programing Language. जैसेकि

HTML,CSS ,Java Scripts (JS), Bootstarp,

Tool

Adobe photoshop, Adobe IIIustrator , Corel
Draw , Adobe in Design , Adobe Flash
. etc.

सीखना होगा जिसके लिए आप कहीं से भी कोर्स कर सकते हैं 3 महीने से 6 महीने में यह कोर्स कंप्लीट हो जाती है आप एक web Desininer  बन सकते हैं

अनुभव के साथसाथ आपको ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं

 

2.(Blogging) ब्लॉगिंगब्लॉगिंग के बारे में तो आपने सुना ही होगा और नहीं सुना है तो मैं बता दूं पहले समय में हम अपने बातों को दूर तक पहुंचाने के लिए लेख पत्र का उपयोग करते थे लेकिन अभी के समय में हम Computer और Internet के जरिए अपने बातों को ब्लॉगिंग के माध्यम से लिखकर लोगों तक पहुंचाते हैं ब्लॉगिंग में पोस्ट बनाने वाला ब्लॉगर काल आता है ब्लॉगिंग से भी आप काफी पैसे कमा सकते हैं इसमें भी मेहनत और अनुभव दोनों की जरूरत होती है आप दो जगह से ब्लॉगिंग कर सकते हैं पहला Blogger दूसरा wordprass यहां पर आप Google Ad , अपडेट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं

इसीलिए अगर आप अच्छी तरीके से ब्लॉगिंग सीख लेते हैं तो यहां से भी ढेर सारे पैसे कमाते हैं

 

3.(Coding)कोडिंग/Programming Languageसबसे पहले तो यह जानते कोडिंग है| क्या सोचिए आप क्या सीखते हैं कौन सी भाषा समझते हैं हो सकता है| आपको English  (इंग्लिश), Hindi (हिंदी) ,मैथिली ,पंजाबी, Telugu ,Marathi  

ऐसे  languages हम लोगों को आते हैं| लेकिन कंप्यूटर को ऐसी लैंग्वेज नहीं आती है तो फिर कंप्यूटर का था| क्या है? कंप्यूटर को binary Language समझ में आती है | binary Language 101010011 यह सारी बायनरी लैंग्वेज हैं| अब  1&0 को भी समझना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है तो इसीलिए programming language  का इस्तेमाल किया जाता है| जैसे कि C,C++,Java,Python, High level proamming language. का इस्तेमाल कर कर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनाया जाता है| इसलिए कोडिंग या प्रोग्रामिंग सीकर आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं| एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनाकर|

इस कारण आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए अगर आपका इंटरेस्ट है| तो!

 

4. Computer skills – आज कंप्यूटर की कितनी ज्यादा डिमांड है| इसलिए तो आपको पता ही होगा सारे कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होते हैं| ऐसे में कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है आप चाहें तो Normal कोर्स भी कर सकते हैं| कंप्यूटर की skills आप अपने आसपास के किसी भी संस्था के माध्यम से सीख सकते हैं| जिसमें आपको कंप्यूटर के अनेक part के बारे में जानना होगा | और आप सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में जानेंगे |

5.Marketing skills- मार्केटिंग skills यह क्या है? आप online बहुत सी चीजें खरीदते हैं जैसे कि flipkart, amazon, Myntra जैसी वेबसाइट इसे बहुत सारे सामान खरीदते हैं शॉपिंग करते हैं

आप खाने का सामान ऑर्डर करते हैं तो इन्हें बेचा जाता है और इसमें मार्केटिंग rule को यूज कर किया जाता है | ऐसे ही बहुत से कार्यों के लिए बहुत से कंपनी के प्रोडक्ट बेचने खरीदने के लिए बहुत से वेबसाइट हैं बहुत से नएनए तरीके हैं| जिन्हें आप डिजिटल मार्केटिंग, एपलेट मार्केटिंग सीकर ढेर सारी पैसे कमा सकते हैं|

दोस्तों मेरी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं| अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए| तो हमें आप ईमेल कर सकते हैं| और अगर अगर आपको ऐसे ही नॉलेज दार जानकारी चाहिए तो हमें फॉलो Follow  करें और अपने दोस्तों को शेयर करे|

thanks for reading this post

 

 

Leave a Comment